मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में होगी दिवंगत विधायक बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टि

दिवंगत जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के अंत्येष्टि कार्यक्रम की तैयारियां उनके पैतृक गांव जाप थाप में लगभग पूरी हो चुकी है. यहां उनका अतिंम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

By

Published : Dec 22, 2019, 2:52 PM IST

funeral-of-late-mla-banwari-lal-sharma-will-be-held-in-village-jaap-thap-with-state-honor
राजकीय सम्मान के साथ विधायक बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टि

मुरैना। दिवंगत जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव जापथाप में राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, मंत्री रमन सिंह तोमर और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सहित कई विधायक और नेता शामिल होंगे.

राजकीय सम्मान के साथ विधायक बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टि

कार्यक्रम पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अंत्येष्टि स्थल से एक किलोमीटर दूर गांव खेड़ा हुसैनपुर में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आने के लिए हेलीपैड तैयार किया गया है. जाप थाप में दोपहर तीन बजे अंत्येष्टि का कार्यक्रम रखा गया है.

लंबी बीमारी के चलते विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन शनिवार सुबह भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में हो गया था. जहां से उन्हें मुरैना लाया गया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन के लिए उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जौरा और कैलारस लाया गया. वहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details