मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गुटबाजी की वजह से नहीं हो पा रहा प्रत्याशियों का एलान - Brijendra Singh taunt on BJP

विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं कर पाई है, जबकी कांग्रेस 28 में 24 नामों की घोषणा कर चुकी है. इसे लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठैर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

Brijendra Singh's taunt on BJP
कांगेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Oct 1, 2020, 8:51 PM IST

मुरैना।28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलकर प्रदेश की जनता पर ये उपचुनाव थोपा गया है. इस उपचुनाव के लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है, क्योंकि बीजेपी ने ही जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा कर फिर 28 सीटों पर उपचुनाव करवाया है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना

र्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के अनुसार उपचुनाव में बीजेपी पूरी 28 सीटों पर हारेगी. बीजेपी प्रत्याशियों के नाम घोषित न होने पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि चुनाव में जीत का दम भरने वाली पार्टी अभी तक आपने प्रत्याशी भी घोषित नहीं कर पाई है, जबकि कांग्रेस 28 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा की भाजपा के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. हमारे पास तो बहुत प्रत्याशी हैं. आम जनता के सामने तय हो गया कि किसके पास प्रत्याशी नहीं हैं. हर कोई चाहता है कि हमारे गुट के लोगों को एमएलए का टिकट मिले, जो टिकट लेना चाहते हैं उनको अंदर ही अंदर डर है कि जीतना तो है नहीं, टिकट मिल गई तो फिर क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details