मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी, आस- पास के कई गांव हुए जनमग्न

कोटा बैराज बांध से हजारों क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया है. जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात बन गए. प्रशासन लगातार स्थिति में नजर बनाए हुए है, बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

आस- पास के कई गांव हुए जनमग्न

By

Published : Aug 21, 2019, 12:54 PM IST

मुरैना। जिले की तहसील जौरा में पिछले दिनों अचानक चंबल नदी से छोड़े गये हजारों क्यूसेक पानी से कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात बन गए और कई क्षेत्र प्रभावित भी हुए हैं. बता दें कि पिछले दिनों हो रही भारी बारिश से कोटा बैराज बांध से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया है.

कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी
इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को किसी सुरक्षित और ऊंची जगह पर पहुंचाने व साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था कराने कि शुरुआत भी कर दी गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की हैं. चंबल नदी का जलस्तर कम हो रहा है, जिससे फिलहाल अभी बाढ़ के हालात टल गए हैं, लेकिन प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details