कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी, आस- पास के कई गांव हुए जनमग्न - चंबल नदी
कोटा बैराज बांध से हजारों क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया है. जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात बन गए. प्रशासन लगातार स्थिति में नजर बनाए हुए है, बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
आस- पास के कई गांव हुए जनमग्न
मुरैना। जिले की तहसील जौरा में पिछले दिनों अचानक चंबल नदी से छोड़े गये हजारों क्यूसेक पानी से कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात बन गए और कई क्षेत्र प्रभावित भी हुए हैं. बता दें कि पिछले दिनों हो रही भारी बारिश से कोटा बैराज बांध से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया है.