मुरैना। सबलगढ़ तहसील के संतर नंबर-01 में राम मंदिर के पास स्थित एक जूते की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 5-6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने की सूचना पाकर प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
शॉट सर्किट से दुकान में लगी आग, 7 दमकल मिल 5 घंटे में बुझाई - Sabalgarh Tehsil
शॉट सर्किट की वजह से जूते की दुकान में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 5-6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
दरअसल, संतर नंबर-01 में राम मंदिर के पास जगदीश बंसल की जूते की दुकान है. उसी के ऊपर तीन मंजिला मकान भी है. देर शाम जगदीश बंसल अपनी दुकान को बंद कर ऊपर वाले मकान में चले गए. रात करीब 10 बजे शॉट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल की 7 गाड़ियों ने 5-6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान मालिक के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई, जिसके चलते लगभग 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं राजस्व टीम नुकसान का आकलन कर एसडीएम को रिपोर्ट पेश करेगी.