मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर सरसो खरीदी के लिए मनाया गया मांग दिवस, किसानों के परिवार ने भी लिया हिस्सा - सीएम शिवराज

मुरैना में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर मांग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कई गांव के किसान और उनके छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदेश सरकर से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने की मांग की.

farmers children requested cm shivraj to buy Mustard crops at support price in morena
किसानों ने मनाया मांग दिवस

By

Published : Apr 29, 2020, 11:46 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा किसानों की सरसों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर आज मांग दिवस मनाया गया. इस मौके पर लगभग आधा सैकड़ा गांवों के किसानों ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जिले के सबलगढ़, कैलारस और जौरा तहसील मुख्यालयों के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लेकर सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी मांग रखी.

किसानों ने मनाया मांग दिवस

किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी तत्काल शुरू की जाए, जिसको लेकर पोस्टर पर स्लोगन लिखे हुए थे. साथ ही उनकी मांग थी कि किसानों से खरीदी जाने वाली फसल का भुगतान 7 दिवस के अंदर किया जाए. किसानों की इस मांग दिवस में उनके बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details