मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली से पहले थाने में 'आतिशबाजी', तीन आरक्षक झुलसे - जौरा पुलिस की लापरवाही

मुरैना के जौरा थाने में पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध पटाखो में अचानक से विस्फोट हो गया. इस घटना में एक आरक्षक सहित तीन लोंग गंभीर रुप से घायल हो गए.

थाने में फटा विस्फोटक पदार्थ

By

Published : Oct 19, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 8:36 PM IST

मुरैना। जिले के जौरा थाना में उस वक्त हंगामा मच गया. जब थाने के एक कंप्यूटर कक्ष के बाहर रखे पटाखों में अचानक से विस्फोट हो गया. इस घटना में एक आरक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दीपावली से पहले थाने में 'आतिशबाजी'

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कुछ देर तक तो लोगों को समझ में भी नहीं आया कि पटाखों में विस्फोट हुआ है. यह पटाखे अवैध रुप से रामनगर क्षेत्र से पकड़े गए थे. इन पटाखो को पुलिस ने थाने में रख दिया था. लेकिन इनमें अचानक से विस्फोट कैसे हो गया.

विस्फोट के कारण तीन लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है, जिनमें घायलों में आरक्षक जितेंद्र गुर्जर को अधिक चोट लगी है. बता दें कि विस्फोट थाने से कंप्यूटर कक्ष के बाहर लगे टिन सेड और अलमारी के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details