मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल कॉलोनी पार्क में बरगद के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर व्यक्ति की जेब से मिले सुसाइड नोट से जौरा खुर्द गांव निवासी मृतक की पहचान ललित शरण शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने सुसाइड नोट में जिंदगी से परेशान होकर फांसी लगाने का कारण बताया है. वहीं फॉरेंसिक अधिकारी की लापरवाही के चलते शव 2 घंटे से भी अधिक कगे लिए पेड़ पर लटका रहा.
जिंदगी से परेशान होकर अधेड़ ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद - अधेड़
जिंदगी से परेशान अधेड़ व्यक्ति ने बरगद के पेड़ पर लटकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव के जेब से सुसाइड नोट मिला है. पढ़िए पूरी खबर...
जौरा खुर्द गांव निवासी ललित शरण शर्मा अपने भाईयों के साथ रहता था. छोटे भाई दीपक के मुताबिक सुबह 7 बजे तक इन्हें घर में देखा गया था. पत्नी शादी के एक दो साल बाद से ही छोड़कर चली गई थी, तब से ये हमारे साथ रह रहा था. मृतक ललित शरण ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा था कि, 'मैं जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं.' 'मेरी पत्नी मुझे छोड़कर धौलपुर चली गई है.' 'वहीं पर नौकरी कर रही है और बेटा भी यहां नहीं आता, वह ग्वालियर में नौकरी करता है.'
इस सुसाइड नोट में मृतक ने पत्नी और बेटे का मोबाइल नंबर भी लिखा है, जिसके बाद पुलिस ने सूचना दी, लेकिन दोनों ने आने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं फॉरेंसिक अधिकारी समय पर नहीं आने पर शव पेड़ पर दो घंटे से अधिक लटका रहा. इस पर एएसपी हंसराज सिंह ने अन्य देशों के कानून की नसीहत दे डाली.