मुरैना। जिले में रविवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. कई गांवों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की लहसून की फसल को भारी नुकसान हुआ. वहीं तेज आंधी के कारण अंचल में कई पेड़ और बिजली के खंभों के साथ कई मकान भी टूट गए. आंधी के कारण बिजली के खंभे टूटने से शहर में रात भर ब्लैक आउट रहा. इस दौरान विद्युत विभाग का अमला विद्युत फॉल्ट ढूंढने के लिए रात भर मशक्कत करता रहा. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बमुश्किल सोमवार सुबह बहाल हो सकी. वहीं जौरा में 6 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है.
तेज आंधी से टूटे कई पेड़, 6 से ज्यादा लोग घायल, बिजली गुल - 6 injured
मुरैना जिले में रविवार रात आंधी तूफान के चलते कई लोगों को नुकसान हुआ है. वहीं करीब 6 लोगों के घायल होने की खबर भी आई है.
बताया जा रहा है कि रविवार रात अचानक आंधी और तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. तेज आंधी के कारण अंचल में कई घरों की झोपड़ी-छत और जीआई सीट हवा में कागज की तरह उड़ती नजर आई. इस दौरान जौरा तहसील के डिडोखर गांव में एक मकान का छज्जा टूटने से 6 लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. इस दौरान रास्ते में कई पेड़ टूटे होने के कारण घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तेज आंधी के कारण जोरा शहर सहित आस-पास के गांव में बिजली के खंभे उखड़ गए, इस कारण शहर की विद्युत आपूर्ति रात भर ठप रही.