मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ी अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन, शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश - स्वच्छ भारत अभियान

जिले में कबाड़ी अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया

कबाड़ी अभियान

By

Published : Sep 15, 2019, 11:35 AM IST

मुरैना। जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कबाड़ी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरूआत 1 सितंबर को की गई थी. इस मौके पर चंबल संभाग आयुक्त के निर्देशन में 15वें दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया ताकि नागरिकों को जागरूक किया जा सके.
इस रैली की शुरूआत डॉक्टर भीमराव स्टेडियम से हुई. चंबल संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस अभियान में समाजसेवियों, अधिकारियों, आमजन और खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. साइकिल रैली से लोगों से कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील भी की. साथ ही पॉलिथीन का उपयोग ना करने और ध्रूमपान से दूर रहने की अपील की क्योंकि ये दोनों ही चीज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

कबाड़ी अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
रेनू तिवारी ने कहा कि इस अभियान के तहत लोग जुड़ रहे है और साथ ही उनका सहयोग भी मिल रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश सरकार ने एक हाईड्रोलिक गाड़ी और डस्टबिन देने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से दुकानदारों को पॉलीथिन पर रोक लगानी होगी. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर दुकानदार पॉलीथिन बंद नही करता है और बिना लाइसेंस के सिगरेट बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details