मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 मई तक मुरैना में कर्फ्यू, जिले भर में भी बंद रहेंगे बाजार

मुरैना जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके चलते कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए नगर निगम क्षेत्र में 3 मई तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

Curfew in Morena by 3 May
3 मई तक मुरैना में कर्फ्यू

By

Published : May 1, 2020, 12:14 AM IST

मुरैना। कोरोना के चलते रेड जोन से येलो जोन में आते-आते एक बार फिर मुरैना वंचित रह गया. बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 19 में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में 3 मई तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है. वहीं पूरे जिले में टोटल लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिये हैं. साथ ही कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे.

कलेक्टर प्रियंका दास ने आदेश जारी करते हुए वार्ड क्रमांक 19, 20, 21 और 16 को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही कोरोना के मरीजों के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं मुरैना का पूरा बाजार बंद रहेगा, इस दौरान मुरैना मुख्यालय में जिला अस्पताल के पास पांच मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे. इसके अलावा घर-घर राशन सप्लाई करने वाले 5 किराना स्टोर खुल सकेंगे, वही सब्जी आदि की सप्लाई हाथ ठेला के माध्यम से डोर टू डोर की जाएगी. शेष सभी तरह के व्यवसाय प्रतिष्ठान और उद्योग धंधे बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details