मुरैना। कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जी रही है. ऐसे में वैक्सीन की कमी की भी खबर सामने आ रही है. बुधवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने आए दर्जनों लोग निराश होकर लौट गए, क्योंकि कोवैक्सिन कंपनी के डोज शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर खत्म हो चुकी है. वहीं, कोविशिल्ड वैक्सीन के भी 8 हजार डोज बचे थे, जो गुरुवार 12 बजे तक खत्म हो चुके हैं.
शहर के अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटरों पर नोटिस जारी कर दिया है कि डोज खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद रहेगा, जिसकी वजह से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब कोरोना वैक्सीन के डोज शुक्रवर की शाम तक आने की संभवाना है.
वैक्सीनेशन सेंटरों पर खत्म हुई कोरोना वैक्सीन
दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के सिर्फ 900 डोज बचे हुए थे, जिन्हें अम्बाह, खड़ियार, सबलगढ़, कैलारस और नूराबाद जैसे स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रिजर्व किया गया. गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक वहां भी वैक्सीन के डोज खत्म हो गए. उसके बाद जिला अस्पताल, रामनगर और महामाया मंदिर स्थित डिस्पेंसरी वैक्सीनेशन सेंटर सहित जिलेभर के टीकाकरण कक्ष पर ताला डालकर बंद कर दिया गया. साथ ही वैक्सीनेशन सेंटरों की दीवार और दरवाजों पर नोटिस चिपका दिया गया की कोरोना वैक्सीन डोज खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद रहेगा. ऐसे में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल के अनुसार, शहर में वैक्सीन के डोज शुक्रवार की शाम तक आने की संभावना है.
मुरैना के 38 टीकाकरण केंद्रों पर टीका खत्म, निराश होकर लौटे लोग
कोरोना महामारी के खिलाफ शहर में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. फिलहाल, कोवैक्सिन और कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज खत्म हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना वैक्सीन के डोज शुक्रवर की शाम तक आने की संभवाना है.
वैक्सीनेशन सेंटरों पर डोज खत्म
एमपी के सभी शहरों में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक फुल लॉकडाउन
कोरोना लक्ष्य अभी अधूरा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 3 अप्रैल की स्थिति में 4 लाख 42 हजार 356 वैक्सीनेशन का लक्ष्य था. वहीं, 65 हजार 665 लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया. फिलहाल, सैकेंड डोज 11 हजार 163 लोगों को लगाए जा चुके है. शासन से 79 हजार 110 कोरोना के डोज उपलब्ध हुए थे, जो लगाए जा चुके हैं.