मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध कांग्रेस नेताओं ने किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए. पायपुरा गांव से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में काले झंडे और काली पट्टी बांधकर रैली के रुप में निकले.
सिंधिया के मुरैना पहुंचने से पहले कांग्रेस का विरोध, काले झंडे दिखाकर 'सिंधिया वापस जाओ' के लगाए नारे - कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई
मुरैना के दिमनी में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की आज रैली है. इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गद्दार सिंधिया वापस जाओ वापस जाओ के नारे लगाते हुए हेलीपैड की तरफ बढ़ने लगे, तभी पुलिस ने हेलीपैड पहुंचने से पहले ही, कांग्रेस नेताओं को रोक लिया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का काफी संघर्ष किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें नही बढ़ने दिया.
पुलिस ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अम्बाह थाने भेज दिया है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई का कहना है कि, 12 सितंबर को जौरा विधानसभा में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे तब भी हम विरोध करेंगे.