मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के पक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा

मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ता और कुशवाहा महासभा ने सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 21, 2019, 2:45 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 4:43 AM IST


मुरैना। विवादित बयान देने वाले सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ता और कुशवाहा महासभा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक द्वारा दिए गए बयान को संदर्भ से हटाकर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग बयानबाजी कर रहे है, जो गलत है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन


एसडीएम को ज्ञापन सौंप के बाद कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ लोग विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट लिख रहे है, जो गलत है. बाल दिवस के पर विधायक द्वारा दिए बयान को संदर्भ से हटाकर प्रचारित कर सोशल मीडिया पर हल्के स्तर के बयानबाजी कर रहे हैं जो की पूरी तरह अनुचित है.

बता दे कि सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले से क्षत्रिय समाज ने नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Last Updated : Nov 21, 2019, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details