मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी के माफियाओं को बाहर निकालें सीएम शिवराज- कांग्रेस विधायक

सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना रेत माफिया है और सीएम शिवराज उनका संरक्षण कर रहे है.

Congress MLA Ajab Singh Kushwaha
कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा

By

Published : Mar 8, 2021, 1:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:20 AM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन की माफियाओं के खिलाफ मुहिम जारी है. रेत माफिया, शराब माफिया और मिलावट माफियाओं के साथ भू-माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाइ देखने को मिल रही है. लेकिन उसके बाद भी अपराधों में यह कहे कि घटना में कमी नहीं देखी जा रही है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि, यह सब सरकार के संरक्षण में कराया जा रहा है, जो कार्रवाई हो रही है वह सिर्फ दिखावे के लिए है. इसी मामले में मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक ने पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना पर रेत माफिया होने का आरोप लगाते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री के संरक्षण होने का गंभीर आरोप लगाया.

  • राजस्थान के 200 से अधिक टैक्टर ट्रॉली भी कर रहे उत्खनन

सुमावली विधानसभा से विधायक अजब सिंह कुशवाहा की मानें तो बीजेपी में पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना खुद रेत माफिया है. उनके संरक्षण में रेत माफिया लगातार फल फूल रहा है. उन्होंने राजस्थान के 200 से अधिक अपने समाज के ट्रैक्टर ट्रॉली भी रेत के कारोबार में शामिल कर लिए हैं. जिससे साफ है कि यह सब बिना प्रदेश के मुखिया के संरक्षण के संभव नहीं हो सकता. जिले में प्रशासन भी मूक बधिर बना हुआ है, यही वजह है कि पहले यहां एक आईपीएस की हत्या हो जाती है.

अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे

  • माफियाओं को पार्टी से निकालें शिवराज

कांग्रेस विधायक अजब सिंह का कहना है कि रेत माफिया एंदल सिंह कंसाना का कारोबार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण में चल रहा है. जिस तरह से शिवराज सिंह ने कहा था कि माफियाओं को गड्ढे में गाड़ देंगे. रेत माफिया कोई भी हो उनको गड्ढे में गढ़ना तो दूर उनके खिलाफ कोई मजबूत कार्रवाई तो करें. अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भू-माफिया या अन्य माफिया को खत्म करना चाहते है तो ऐसे माफियाओं को पहले पार्टी से तो निकालें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details