मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: जनसुनवाई में कई लोगों की समस्याएं हुई हल

मुरैना में जनसुनवाई में कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट में 127 आवेदनों को सुना.

By

Published : Feb 17, 2021, 1:18 PM IST

Collector B. Karthikeyan conducted public hearing in Morena
जनसुनवाई में कई लोगों की समस्याएं हुई हल

मुरैना :मंगलवार को जिले में जनसुनवाई हुई, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट में 127 आवेदनों को सुना. जिसमें ग्राम पैलारा निवासी दिव्यांग राजकुमारी रावत ने अपने पिता के साथ पहुंचकर आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया. आवेदन में लिखा हुआ था कि मंदबुद्धि होने के बाद मुझे पेंशन स्वीकृत की जाए. कलेक्टर ने आवेदन विचार कर तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को राजकुमारी रावत को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डोंगरपुर निवासी दिव्यांग लाखन सिंह और गोपालपुरा ठाकुर, दिव्यांग रवि प्रजापति ने आवेदन प्रस्तुत किया.

मुरैना में जनसुनवाई

127 आवेदनों को कलेक्टर ने सुना

जनसुनवाई के दौरान कुल 127 आवेदनों में से कलेक्टर द्वारा 17 आवेदन 24 घंटे के लिए चिन्हित किए, ये ऐसे आवेदन थे जो बड़ी समस्यायें थीं. जिन्हें 24 घंटे के अंदर हल किया जा सकता है. उनको 24 घंटे के अंदर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा कई ब्लाॅक स्तर के आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए. जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से पढ़ा और वर्चुअल वीडियो काॅलिंग के माध्यम से ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों से सीधा संवाद कर उसका निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने हितग्राही का आवेदन अपर कलेक्टर के माध्यम से वाट्सएप पर ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रेषित किया गया। कलेक्टर ने समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, अम्बाह, जौरा एवं सबलगढ़ के एसडीएम से सीधा संवाद वर्चुअल काॅल करके किया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details