मुरैना।डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मुरैना में रिंग रोड और ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिचरा तक फोरलेन बनवाने की घोषणा करते हुए 388 करोड़ की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मध्य प्रदेश अब देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है. हमारे प्रदेश की जीडीपी में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां वर्ष 2002 और 2003 में प्रति व्यक्ति आय 11000 रुपये हुआ करती थी, आज बढ़कर 10 लाख 30 हजार प्रति व्यक्ति हो गई है.''
किसान, गरीबों और महिलाओं की हितैषी है सरकारःशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''किसान, गरीब, मजदूर और महिलाओं की हितैषी सरकार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीब-मजदूर व किसानों के विकास के बारे में सोचते रहते हैं. मैंने लाडली बहना योजना शुरू कर आप बहनों को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का फैसला किया है. जब सरकारी पैसा बहनों को मिलने लगेगा तो घर में उनकी इज्जत बढ़ेगी और लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे."
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधाःमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हमारी सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की थी, कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद करवा दीं, जो काम पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ वह स्वास्थ्य विभाग ने 3 साल में कर दिखाया है.'' सम्मेलन के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को ''फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है'' गीत गाकर सभा का समापन किया.