मुरैना। जिले के दिमनी थाने के अंदर आरोपी की फांसी लगाकर हुई मौत से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ने पुलिस-प्रशासन से मामले में मध्यस्थता निभाई. इसी बीच जब लोगों ने विधायक और सांसद से मदद के लिए बोला, तो विधायक और सांसद एक-दूसरे की ओर इशारा करने लगे.
मुरैना: बड़ी-बड़ी बातें करने वाले जनप्रतिनिधियों से जैसे ही मांगी गई मदद, सभी देखने लगे एक-दूसरे का मुंह - mp police
मुरैना जिले के दिमनी थाने के अंदर आरोपी की फांसी लगाकर हुई मौत से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ने पुलिस-प्रशासन से मामले में मध्यस्थता निभाई.
दरअसल पुलिस हिरासत में एक कैदी रघुराज सिंह तोमर की मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बुधवार को कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि सभी पहुंचे. यहां सांसद अनूप मिश्रा, दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया और मंत्री प्रद्युम्न सिंह के भाई देवेन्द्र सिंह सहित पूर्व विधायक कलेक्टर-एसपी से मुआवजे और नौकरी के लिए मांग की.
वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही विधायक और सांसद से भी मदद मांगी, कांग्रेस दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने तुरंत भाजपा सांसद अनूप मिश्रा की ओर इशारा किया, इसके बाद सांसद मिश्रा ने एक लाख देने की घोषणा कर दी, और तो और विधायक डंडोतिया पीछे हट गए और पूर्व विधायक गजराज सिंह को आगे कर दिया, जिन्होंने चंदा करके मदद करने की बात कह दी.