मुरैना। जिले में केंद्रीय कृषि किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय के प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को अम्बाह विधानसभा के पोरसा स्थित अपने गृह गांव ओरेठी पहुंचे. जहां आसमानी माता के मंदिर में कुलदेवी माता की पूजा अर्चना की.
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पहुंचे गृहग्राम , कुलदेवी माता से देश में अमन चैन की कामना की - केंद्रीय कृषि किसान कल्याण
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अपने गृह गांव ओरेठी पहुंचे. जहां उन्होंने कुलदेवी माता की पूजा अर्चना की.
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अपने गृह गांव पहुंचे
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुलदेवी माता से देश के लिए अमन चैन की कामना की. इससे पहले ग्राम थरा में बाबा बालक दास के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद भी लिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने माखन दास बाबा के आश्रम पहुंचकर उनसे चर्चा की. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, रामप्रकाश राजौरिया, उदयवीर सिकरवार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:32 PM IST