मुरैना।जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए हत्या के एक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि, खड़ौली गांव में हुई युवक की हत्या उसके ही भाई ने ही की है. पुलिस ने आोरपी की गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट - मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया
मुरैना जिले के खड़ौली गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या उसके ही भाई ने की थी. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दे कि, खड़ौली गांव में घर के बाहर सो रहे युवक मुरारी सिकरवार के सिर पर किसी ने पत्थर पटक दिया था. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बिना पुलिस को बताए मृतक का अंतिम संस्कार करना चाहा, लेकिन जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
जब पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल की जांच की गई, तो किसी घर के ही सदस्य पर हत्या करने की शंका हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, तो मृतक का भाई ही उसका हत्यारा निकला. आरोपी जितेंद्र सिंह सिकरवार से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि, वो भाई के दिए हुए तीन लाख रुपए के कर्ज से परेशान था, इसी के साथ घर में उसकी पूछ परख होने से वो उसे जलने लगा था. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.