मुरैना।मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सियासी समर में राजनीति का रंग गहराता जा रहा है. चंबल संभाग के जौरा विधानसभा के लिए चुनाव प्रभारी और रीवा विधायक दिव्यराज सिंह ने इस चुनाव को बीजेपी के लिए महत्वपूर्व बताया है.
रीवा विधायक दिव्यराज सिंह दिव्यराज सिंह ने कहा कि यह चुनाव मुद्दे का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने जो वादे जनता से किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ का साथ छोड़ दिया.
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार, वल्लभ भवन को किया कलंकित- सिंधिया
कांग्रेस सरकार में हुआ भ्रष्टाचार
बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कमलनाथ के 15 महीने के कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार हुए. इसके अलावा कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग, किसान कर्ज माफी को लेकर प्रदेश की जनता में कांग्रेस के खिलाफ भारी आक्रोश है इसलिए प्रदेश की जनता कांग्रेस की नियत समझ गई है और जल्द ही चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
दिग्विजय पर निशाना
दिव्यराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य चुनाव में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को अलग थलग बनाकर रखा था या फिर वो खुद ही पार्टी की लाइन से अलग हो गए थे. लेकिन दिग्विजय सिंह के आने से कांग्रेस की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हुई है. दिग्विजय सिंह कभी भी कहीं कुछ भी बोल देते हैं.