मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद ने कमलनाथ पर साधा निशाना,कहा- विकास की राशि रोक रहे सीएम

पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर निगम के विकास की राशि रोकने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ पलटवार करते हुए कांग्रेस के मंत्री ने शिवराज सिंह की सरकार को ही प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:03 PM IST

जिले में विकास की राशि रोकने का आरोप अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर लगाया

मुरैना । प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर हमेशा चलता रहता है, ऐसा ही कुछ मुरैना जिले में देखने को मिला, जब जिले के नगर निगम के महापौर अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर निगम के विकास की राशि रोकने का आरोप लगाया, उनका कहना है कि जब से प्रदेश का कार्यभार कमलनाथ सरकार ने अपने हाथों मे लिया है तब से ही प्रदेश में विकास के कार्यों की गति धीमी पड़ गई है.

मुरैना जिले में भाजपा और कांग्रेस के मध्य आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी

वहीं महापौर के आरोप पर कांग्रेस सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव ने कमलनाथ सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पिछले 15 साल में शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया, जब कमलनाथ सरकार आई थी, तो मध्यप्रदेश का खजाना खाली था , लेकिन कमलनाथ सरकार पैसे का मेनेजमेंट कर प्रदेश को चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details