मुरैना । प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर हमेशा चलता रहता है, ऐसा ही कुछ मुरैना जिले में देखने को मिला, जब जिले के नगर निगम के महापौर अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर निगम के विकास की राशि रोकने का आरोप लगाया, उनका कहना है कि जब से प्रदेश का कार्यभार कमलनाथ सरकार ने अपने हाथों मे लिया है तब से ही प्रदेश में विकास के कार्यों की गति धीमी पड़ गई है.
पूर्व सांसद ने कमलनाथ पर साधा निशाना,कहा- विकास की राशि रोक रहे सीएम - विकास
पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर निगम के विकास की राशि रोकने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ पलटवार करते हुए कांग्रेस के मंत्री ने शिवराज सिंह की सरकार को ही प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया.
जिले में विकास की राशि रोकने का आरोप अशोक अर्गल ने कमलनाथ सरकार पर लगाया
वहीं महापौर के आरोप पर कांग्रेस सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव ने कमलनाथ सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पिछले 15 साल में शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया, जब कमलनाथ सरकार आई थी, तो मध्यप्रदेश का खजाना खाली था , लेकिन कमलनाथ सरकार पैसे का मेनेजमेंट कर प्रदेश को चला रही है.