मुरैना। पालिका परिषद कैलारस की अध्यक्ष अंजना बृजेश बंसल को अयोग्य घोषित कर दिया है. नगर प्रशासन ने अध्यक्ष अंजना बंसल को एक करोड़ 82 लाख के घोटाले का दोषी मानते हुए पद से पृथक करने का पत्र सीएमओ नगर पालिका को भेजा है. जिसकी जानकारी अध्यक्ष को दे दी गई है.
नगर पालिका परिषद कैलारस की अध्यक्ष अंजना बंसल अयोग्य घोषित - Chairman Anjana Brijesh Bansal
मुरैना के नगर पालिका परिषद कैलारस की अध्यक्ष अंजना बृजेश बंसल को अयोग्य घोषित कर दिया है.
कैलारस में बीजेपी की नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजना - ब्रजेश बंसल को आवास घोटाले मामले में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन ने दोषी मानते हुये पद से हटा दिया है. उनके खिलाफ पीएम आवास में अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायतें काफी नगर निगम को मिल रही थी. इनके खिलाफ की गई शिकायत में 1 करोड़ 80 लाख का आवास घोटाला करने का दोष सिद्ध पाया गया.
कलेक्टर द्वारा गठित तीन ने 75 आवास अपात्र लोगों को दिए जाने की पुष्टि की थी. मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने भाजपा की नगर परिषद अध्यक्षा अंजना ब्रजेश को अयोग्य करार दिया है. कैलारस नगर पालिका परिषद में हुई आवास घोटाले की जांच कलेक्टर मुरैना ने समिति गठित कर करवाई तो उसमें अंजना बंसल को दोषी पाया था.