मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंत्री बनने के बाद पहली बार मुरैना पहुंचे ऐदल सिंह कंसाना, कमलनाथ पर साधा निशाना

By

Published : Jul 16, 2020, 9:04 PM IST

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में गए ऐदल सिंह कंसाना पीएचई मंत्री बनने के बाद मुरैना पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. पढ़िए पूरी खबर...

morena
मुरैना पहुंचे ऐदल सिंह कंसाना

मुरैना। मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री बनकर पहली बार गृह जिले मुरैना पहुंचे ऐदल सिंह कंसाना का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मुरैना पहुंचते ही पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने केवल छिंदवाड़ा का विकास किया, जबकि वो पूरे प्रदेश के सीएम थे. विधायकों को मिलने का समय नहीं देते थे. इसी वजह से ऐदल सिंह कंसाना ने पार्टी छोड़ी है.

मंत्री बनने के बाद पहली बार मुरैना पहुंचे ऐदल सिंह कंसाना

ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि जब कमलनाथ सरकार में रहकर हम जनता के साथ जो वादे किए वादे पूरे नहीं कर पा रहे थे. कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा में ही विकास करने में लगे हुए थे, उन्होंने चंबल-अंचल के विकास की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया, जब कमलनाथ से मिलने जाते थे, तो हमें मिलने के लिए समय नहीं देते थे.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस में कोई भी नेता नहीं बचा है. कांग्रेस पार्टी के पास कुछ भी नहीं बचा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 महीने में मेरी विधानसभा सुमावली के लिए दो हैंडपंप भी नहीं स्वीकृत किए. जबकि बीजेपी में जाने के बाद 2 महीने में भोपाल में रहकर मैंने अपनी विधानसभा के लिए 50 करोड़ का काम स्वीकृत करा लिया है.

ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि अपनी सुमावली विधानसभा के लिए 42 सड़कें, 4 पुल और 250 के करीब हैंडपम्प स्वीकृत करा लिए हैं. सीएम शिवराज सिंह किसान के पुत्र हैं, जमीन से जुड़े हुए हैं और किसान के दुख दर्द को समझते हैं. इसलिए वो किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details