मुरैना। जिले के जिगनी गांव में मंदिर में शिवलिंग के तोड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम आरएस बाकना को ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर और शासकीय स्कूल पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और ग्रामीणों को परेशानी होती है.
ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने स्कूल परिसर से हटवाया अतिक्रमण - अतिक्रमणकारी
मुरैना में शासकीय स्कूल पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में मंदिर की जमीन का नए सिरे से सीमांकन कराया जाएगा.
ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने स्कूल परिसर से हटवाया अतिक्रमण
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम आरएस बाकना ने स्कूल परिसर में अतिक्रमणकारियों द्वारा स्कूल में बांधी गए मवेशी, लगाई गई टीनशेड, कंडे व तूरी को हटवाया. साथ ही मंदिर में किए गए अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासन ने भरोसा दिलाया की जमीन का सीमांकन कर उसे भी जल्द हटाया जाएगा. एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में मंदिर की जमीन का नए सिरे से सीमांकन कराया जाएगा. इसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.