मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नियमों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे भवन, प्रशासन हुआ सख्त

मुरैना में व्यावसायिक इमारत के मालिक सुरक्षा मानकों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है. एसडीएम ने बताया कि इसके लिए हमने कई बार निर्देश जारी किए हैं और आगे भी करते रहेंगे, जो इन निर्देशों की अनदेखा करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Jun 20, 2019, 3:39 PM IST

Published : Jun 20, 2019, 3:39 PM IST

morena

मुरैना। किसी भी व्यावसायिक इमारत के निर्माण से पहले नगर निगम, पीडब्लूडी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति लेनी होती है, लेकिन मुरैना में सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां नए भवन बनाने वाले लोग सुरक्षा के मानकों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं.

नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि नये व्यवसायिक इमारतों के निर्माण से पहले हमने एक जांच दल गठित किया है, जो नये भवनों के सुरक्षा मानकों की जांच करेगा कि इनमें सुरक्षा-व्यवस्था के सभी मानकों को पूरा किया गया है या नहीं. जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि सार्वजनिक जगहों पर फायर ब्रिगेड हो, आग को बुझाने के लिए आसपास पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था हो, ताकि किसी भी अप्रिया घटना को रोका जा सके. एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि इसके लिए हमने कई बार निर्देश जारी किए हैं और आगे भी करते रहेंगे, जो इन निर्देशों की अनदेखा करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details