मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा की हत्या के आरोपियों की 48 घंटों में हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने किया खुलासा - खुलासा

पोरसा हत्याकांड के 48 घंटों के अंदर मुरैना पुलिस ने आरोपी विशाल जाटव और आकाश और दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

accused of murder
accused of murder

By

Published : Nov 30, 2019, 11:28 PM IST

मुरैना: एकतरफा मोहब्बत कभी कभी किस कदर हैवानियत पर उतर आती है, इसका ताजा उदाहरण मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में देखने को मिला, जहां नाबालिग छात्रा की विशाल नाम के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. सरेआम बाजार में हुए इस हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया.

छात्रा की हत्या के आरोपियों की 48 घंटों में हुई गिरफ्तारी

गुस्साई भीड ने पुलिस थाने पर जमकर पथराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बाजार बंद तक कर दिया. वारदात के 48 घंटों के अंदर मुरैना पुलिस ने आरोपी विशाल जाटव और आकाश और दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पोरसा हत्याकांड के बाद से पुलिस पर दबाब था कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके, जिसके चलते एसपी और एएसपी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई और आरोपी की तलाश शुरू की गई.

मुरैना पुलिस को 48 घंटे में सफलता मिली और भिंड रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी दो साल से छात्रा के पीछे पडा हुआ था, कोचिंग से आते जाते में उसे परेशान करता था जिसकी शिकायत भी उसने की थी. जिससे पता चला कि मामला एकतरफा प्यार का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details