मुरैना। जिले में कोरोना ने कहर बरपा रहा पिछले कई दिनों से यहां प्रतिदिन संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. जिले में आज फिर 73 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है तो वहीं एक मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 477 पहुंच गई है तो वहीं मौत का आंकड़ा पांच हो गया है.
मुरैना में कोरोना का कहर, आज मिले 73 नए पाजिटिव मरीज - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुरैना में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में 73 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं एक मरीज की आज मौत हो गई है. एहतियातन प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन बावजूद इसके यहां मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में कोरोनाकाल में जिले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि एहतियातन लगाये गये कर्फ्यू को जारी रखा जाए. मुरैना जिले के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव को उन्होंने स्थिति पर निरंतर निगाह रखने के लिए कहा है.
सोमवार को मुरैना में 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता व्यक्त की थी और मुरैना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की थी. प्रभारी अधिकारी मलय श्रीवास्तव ने बताया कि एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले किल कोरोना अभियान में मुरैना की घनी बस्तियों को भी कवर किया जाएगा.