मुरैना।जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 62 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1394 हो गई है, इन मरीजों में डाकघर का एक बाबू, टायर फैक्ट्री का कर्मचारी, फोम फैक्ट्री का कर्मचारी भी शामिल हैं.
मुरैना में मिले 62 नए कोरोना मरीज, डाक-बैंक सहित फैक्ट्रियों के मजदूर भी संक्रमित - 62 positive patients found
देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 62 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1394 हो गई है, इन मरीजों में डाकघर का एक बाबू, टायर फैक्ट्री का कर्मचारी, फोम फैक्ट्री का कर्मचारी भी शामिल हैं.
इन मरीजों में स्टेशन रोड स्थित डाकघर का एक बाबू, बानमौर स्थित जेके टायर और फोम फैक्ट्री का एक- एक कर्मचारी, गोपालपुरा, गणेशपुरा, तुस्सीपुरा, संजय कॉलोनी से मिलाकर कुल 62 संक्रमित मिले हैं. वहीं पोरसा की SBI बैंक का कैशियर ग्वालियर में पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद बैंक को बंद कर बैंक कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही बैंक खोलने पर विचार किया जाएगा. 21 दिन से नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा है, केवल बैंक, सरकारी दफ्तर और मेडिकल संस्थान ही खुले हैं, बावाजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
जिले के कुल 1394 मरीजों में से 999 ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि 395 मरीज एक्टिव हैं और 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जिले में होम क्वारेंटाइन संदिग्धों की संख्या 102616 है. मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 73 हजार 431 की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.