मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना विस्फोट, 56 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 533 - morena news

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुरैना में भी रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आज फिर 56 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 533 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

56 new corona case found in morena
मुरैना में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jul 1, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:24 PM IST

मुरैना: मुरैना में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. जिले में बुधवार को फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिले में आज 56 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को 73 नए केस सामने आए थे जबकि सोमवार को 57 नए मरीज मिले थे.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब बढ़कर 533 हो गई है. एक्टिव केस 358 और रिकवर मरीजों की संख्या हुई 170 है. कोरोना संक्रमण से अब तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमण के हालात हाल के दिनों में कितने खराब हुए हैं, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 10 दिन में 360 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शहर में तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि संक्रमण में कमी नहीं आने से अब कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है. मुरैना में पिछले 6 दिनों में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ गई हैं. 26 जून को 18, 27 जून को 46, 28 जून को 24, 29 जून को 57 और 30 जून को 73 और 1 जुलाई को 56 नए केस सामने आए हैं.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details