मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिलर सेंटर पर छापा, 24 हजार लीटर 'सफेद जहर' जब्त - मुरैना

मुरैना में एक दिन पहले नकली दूध बनाने वाले आरएम केमिकल के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था. फिर आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चिलर सेंटर से 24 हजार लीटर मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा है.

Food Department Officer
खाद्य विभाग के अधिकारी

By

Published : Jan 21, 2021, 10:00 PM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक दिन पहले नेशनल हाइवे से मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग वाहन से 800 लीटर आरएम केमिकल से भरा चार ड्रम बरामद किया था, साथ ही दो आरिपियों को भी गिरफ्तार किया था. पूछ्ताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि ये केमिकल नेशनल हाइवे स्थित ग्वालियर रोड पर जय मां शीतला चिलर सेंटर के संचालक हरेंद्र सिंह कंषाना के यहां ले जा रहे थे. उसके बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चिलर सेंटर पर कार्रवाई की एक टैंकर में 24 हजार लीटर मिलावटी दूध पकड़ा और माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर, नकली दूध बनाने वाले केमिकल सहित अन्य सामग्री जब्त की थी.

केमिकल मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है

खाद्य विभाग की जांच के बाद अधिकारियों ने सिटी कोतवाली थाने में चिलर सेंटर संचालक हरेंद्र सिंह कंषाना सहित आरएम केमिकल के साथ पकड़े गये दिमनी के श्रीकृष्णा जाटव और गणेशपुरा के विनोद रजक के खिलाफ धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि ये लोग दूध में जो कैमिकल मिलाते हैं, वो मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है. इससे मनुष्य के लिवर, किडनी, फेफड़े पर बुरा असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details