मंदसौर।कांग्रेस सरकार की किसान कर्जमाफी योजना किसानों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. लंबे इंतजार के बावजूद भी मंदसौर जिले के दो तिहाई किसानों के कर्ज माफ नहीं हुई हैं. जिससे न तो किसानों को दोबारा ऋण मिल पा रहा है, दूसरी तरफ बैंक की तरफ से ब्याज की रकम तत्काल जमा करवाने के नोटिस मिलने लगे हैं. पिछले आठ महीनों से चल रही इस सरकारी रस्साकशी में जिले के कई किसान सरकारी बीमा योजना के लाभ से भी वंचित हो गए हैं.
सरकार ने पिछले साल 31 मार्च की तारीख तक किसानों के ऋण को 2 लाख वाले कर्ज माफी के दायरे में लिया हैं. सरकार ने कर्ज माफी की स्कीम को दो भागों में बांटकर पहले फेस के किसानों को तो राहत दे दी है. लेकिन 50 हजार से 2 लाख की लिमिट वाले किसानों की ऋण माफी को अभी तक भी बैंक रिकॉर्ड पर नहीं लिया है. जिससे केवल मंदसौर जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के किसान परेशान हो रहे हैं.