मंदसौर। मंगलवार के दिन जिला अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को गैर वाजिब बताते हुए विधायक ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रभावित कारोबारियों से जनसंवाद किया. उन्होंने कांग्रेस और जिला प्रशासन पर गरीब कारोबारियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस के सफाया अभियान के विरोध में उतरे विधायक सहित छोटे व्यापारी
पुलिस के सफाया अभियान के विरोध में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने जनता से साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन, पुलिस अमला और सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
शहर में डेढ़ साल के भीतर हुए 3 गोली कांड के मामले में अवैध अतिक्रमण और छोटे कारोबार की आड़ में बड़े अपराध का हवाला देकर ऑपरेशन सफाया अभियान की शुरुआत की है. इसी अभियान में पुलिस पिछले 2 हफ्तों से शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. मंगलवार के दिन जिला अस्पताल के सामने हुई कार्रवाई में अमले ने 17 कारोबारियों की घुमटियों को तोड़ दिया.
मामले में आज क्षेत्रीय विधायक ने इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताया और कांग्रेस सरकार के इशारों पर कारोबारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि कुछ गुंडों की आड़ में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन तमाम कारोबारियों का रोजगार छींन रहा है. उन्होंने केवल अवैध कारोबारी और उनकी दुकानों की आड़ में पनप रहे अपराध पर कार्रवाई करने की अपील की है. उधर प्रभावित कारोबारियों ने भी नुकसान के मुआवजे और कारोबार की परमिशन की मांग उठाई है.