मंदसौर। गरोठ के भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष जेश सेठिया की बेटी का आज 18 वां जन्मदिन हैं. जिन्होंने अपना जन्मदिन सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक देवीलाल धाकड़ की उपस्थिति में 251 क्विंटल खाद्य सामग्री जरुरतमंदों को भेंट कर के मनाया. साथ ही 21 हजार का चेक भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया.
सेठिया परिवार की बिटिया ने सेवा कार्य कर मनाया जन्मोत्सव, 21 हजार किए पीएम राहत कोष में दान - pm relief fund
मंदसौर के गरोठ के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश सेठिया की बेटी ने गरीबों को 251 क्विंटल राशन और पीएम राहत कोष में 21 हजार रुपए दान कर अपना 18वां जन्मदिन मनाया.
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि बेटी प्रार्थना 12वीं क्लास में पढ़ती है. इसका जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है, मुझे बहुत अच्छा लगा. बेटी के मन में यह भाव है कि यह प्रसन्नता का बड़ा विषय है और मैं बेटी प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई देता हूं . क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा भी बालिका प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई दी.
वहीं प्रार्थना सेठिया ने बताया कि जन्मदिन तो हर साल आता है लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में मैंने कल अपने पापा से यह अनुरोध किया कि मैं अपना जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाना चाहती हूं. पापा ने भी मेरे इस सुझाव को हरी झंडी दी और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा जन्मदिवस आज इस तरह मनाया गया. इस अवसर पर सुरेश सेठिया सहित पूरा परिवार उपस्थित था .