मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाबे की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर किया खुलासा - मल्हारगढ़ पुलिस

मंदसौर हाईवे पर स्थित ढाबों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने ढाबों पर छापा मारकर 18 युवतियों समेत एक संचालक को गिरफ्तार किया है.

ढाबे की आड़ में देह व्यापार

By

Published : Sep 3, 2019, 12:04 AM IST

मंदसौर। मल्हारगढ़ पुलिस ने देह व्यापार के गोरख धंधे का पर्दाफाश किया है. दिल्ली -बेंगलुरु हाईवे पर ढाबों में छापा मार पुलिस नें देह व्यापार करने वाली18 युवतियों के अलावा एक ढाबा संचालक और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ढाबे की आड़ में देह व्यापार
मल्हारगढ़ थाने की पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर रात में हाईवे पर स्थित चार ढाबों पर छापा मार कार्रवाई की जिसमें अलग- अलग चल रहे देह व्यापार खुलासा किया है. गिरफ्तार महिलाओं से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दो नाबालिग युवतियों को भी रंगेहाथों पकड़ा है.

पुलिस, महिलाओं और ढाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ढाबा संचालकों और महिलाओं से कड़ी पूछताछ कर रही है जिससे इलाके में हो रहे और भी ऐसे कृत्यों का पर्दाफाश किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details