मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़ाछाड़ के बाद उपजे तनाव पर पुलिस ने पाया काबू, जांच जारी - case filed

मंदसौर शहर में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद गुरुवार को मदारपुरा में पैदा हुई तनाव की स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है. साथ ही मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मौके पर तैनात पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 12, 2019, 10:43 PM IST

मंदसौर। शहर में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद गुरुवार को मदारपुरा में अचानक तनाव का माहौल निर्मित हो गया था. जिसके बाद इलाके में पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला था. शुक्रवार को क्षेत्र में शांति का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अभी भी इलाके में पुलिस बल तैनात किया हुआ है.मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मौके पर तैनात पुलिसकर्मी


गौरतलब है कि मदारपुरा इलाके के अधेड़ व्यक्ति द्वारा नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ करने के बाद यहां दो पक्षों में विवाद बढ़ गया था. इसी दौरान जमकर हुई तोड़फोड़ भी हुई थी. घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू कर लिया था और दोनों पक्षों को समझाइश भी दी थी. गुरुवार दोपहर के बाद से ही प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. वहीं फिलहाल यहां अब शांति का माहौल है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आज मदारपुरा इलाके में कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details