मंदसौर। अफीम का सीजन आते होते ही तस्करों ने अपना काला कारोबार भी तेजी से शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक मामले की रोकथाम में वाईडी नगर थाना पुलिस ने राजस्थान से मध्य प्रदेश में लाए जा रहे प्रतिबंधित केमिकल की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 196 किलो प्रतिबंधित केमिकल, 4 आरोपी गिरफ्तार - गिरफ्तार.
मंदसौर की वाईडी नगर थाना पुलिस ने राजस्थान से मध्यप्रदेश में लाए जा रहे प्रतिबंधित केमिकल की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है.
दरअसल वाईडी नगर थाना पुलिस अपने क्षेत्र में रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप और मारूति वैन को चेक करने पर पुलिस ने प्रतिबंधित केमिकल एसिटिक अनहाइड्राइड की 196 किलो वजन की 3 बड़ी कैन बरामद की है. यह केमिकल राजस्थान से मध्यप्रदेश लाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के चित्तौड़ और उदयपुर जिले के निवासी मांगीलाल साल्वे, जगन्नाथ रावत, किशोर मेघवाल और पप्पू जाट नाम के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि जब्त केमिकल मादक पदार्थों के शोधन के काम में आता है. इन दिनों मंदसौर और आसपास के जिलों में फसल से अफीम निकालने का काम शुरू हो गया है. इस केमिकल के भी तस्करी के काले कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 3 दिन का रिमांड लिया है.