मंदसौर।जिले के शामगढ़ में पुलिस ने अवैध रुप से शराब की तस्करी का खुलासा किया है. मौके पर पुलिस ने दबिश देकर तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है. राजस्थान सीमा की तरफ से मंदसौर जिले के शामगढ भेजी जा रही शराब की खेप को लग्जरी गाड़ी से लाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब दबिश दी तब तस्करी का यह खेल उजागर हुआ. कार से शराब को अवैध तरीके से लाने की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी थी.
लग्जरी गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान से आ रही अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. एक आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि हजारों रुपए कीमत की शराब को सीज किया गया. शराब की तस्करी लग्जरी गाड़ी से हो रही थी.
मुखबिर की सूचना पर ढाबला गुर्जर रोड ओंकार पैलेस के पास पुलिस फोर्स ने घेराबंदी की. तस्करों के पास से 7 पेटी अवैध देसी और विदेशी शराब बरामद हुई. जब्त की गई शराब की कीमत 28,000 रुपए बताई गई है. पकड़े गए लग्जरी वाहन का चालक मनोज बैरागी शराब को राजस्थान के नजदीकी भवानीमंडी से तस्करी कर ला रहा था. आरोपी मनोज भवानी मंडी का ही रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर शराब के अवैध धंधे के बारे में और जानकारी जुटा रही है. अवैध शराब की सप्लाई जिले के किन किन क्षेत्रों में होता था इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. अवैध शराब की तस्करी से जुड़े सभी तार खंगाले जा रहे हैं ताकि इनके सरगना को भी पकड़ा जा सके. लग्जरी गाड़ी के मालिक के संबंध में RTO ऑफिस से जानकारी निकालकर उसकी तलाशी शुरु हो गई है.