मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: मालवा इलाके में बीती रात दिखाई दिया 'सुपरमून' का नजारा - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में गर्मी के बावजूद सुपरमून का नजारा काफी सुहावना नजर आया. लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया.

People enjoyed the supermoon in Mandsaur.
सुपरमून का नजारा

By

Published : Apr 8, 2020, 12:15 PM IST

मंदसौर।चैत्र पूर्णिमा से पहले बीती रात पूरे समय सुपरमून का नजारा काफी सुहावना नजर आया. गर्मी के मौसम के बावजूद मालवा इलाके में इस साल पहली बार अभी तक बसंती का माहौल बना हुआ है. पिछले साल लेट हुए मानसून से इन दिनों आम के अलावा नीम और महुआ के पेड़ों में भी अभी तक फूलों निकलने का दौर चल रहा है.

सुपरमून का नजारा

इन पेड़ों वाले इलाकों में मादक खुशबू के बीच सुपरमून की चटक चांदनी का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. सुपरमून के साथ रोशनी वाली छटा आज सुबह तक बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details