मंदसौर।ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया है. जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर के पास ऑक्सीजन सिलेंडर का कार्य चल रहा था, जहां अचानक रिफिलिंग में इस्तेमाल की जाने वाली नली फट गई. हादसे में ऑक्सीजन की रिफलिंग कर रहे कर्मचारी का हाथ जख्मी हो गया है. घायल का उपचार किया जा रहा है.
ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग के दौरान फटी नली कोविड वार्ड के पास हो रहा था रिफिलिंग का काम
जिला प्रशासन का कहना है कि अभी मामला पूरी तरह से काबू में है. किसी भी मरीज को इससे चोट नहीं आई है, लेकिन मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. अस्पताल में स्थित कोविड वार्ड के नजदीक ही रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था. ऐसे में अगर बड़ा हादसा होता, तो यहां बहुत बड़ी जनहानि होती.
17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज
टीआई अमित सोनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घायल कर्मचारी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.