मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल डाबला में मध्यान भोजन में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 8 स्कूली बच्चे खाना काने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. आनन-फानन में उन्हें गरोठ के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
मध्यान भोजन में सामने आई लापरवाही, फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए मासूम - मंदसौर
मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाबला में फूड प्वाइजनिंग के कारण 8 बच्चों की तबियत खराब हो गई, जिन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया.
मध्यान भोजन में सामने आई लापरवाही
यह कोई पहला मामला नहीं है जब जिले में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी जिम्मेदार इसपर कोई कार्रवाई करने की जगह कुंभकरण की नींद में सोए रहते हैं.