मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता से भिड़े मंत्री हरदीप सिंह डंग, सुरक्षा गार्डों ने शांत कराया मामला - रतनपुरा गांव पहुंचे मंत्री हरदीप सिंह डंग

मंदसौर जिले के रतनपुरा गांव में मंत्री हरदीप सिंह डंग कांग्रेस नेता कर्मवीर सिंह से भिड़ गए. हालांकि दोनों नेताओं को सुरक्षा गार्डों ने दूर कर दिया. कांग्रेस नेता का आरोप है कि, मंत्री जनता से झूठ बोल रहे हैं.

mandsaur
मंदसौर न्यूज

By

Published : Sep 2, 2020, 8:11 PM IST

मंदसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा के रतनपुरा गांव में मंत्री हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई की मंत्री और कांग्रेस की तरफ से जनपद सदस्य कर्मवीर सिंह एक दूसरे के पास पहुंच गए. हालांकि इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने कर्मवीर सिंह को एक तरफ खींचा और मामले को शांत कराया.

आपस में भिड़े मंत्री हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस नेता

मंत्री हरदीप सिंह डंग रतनपुरा गांव में जब जनता को संबोधित कर रहे थे, तो वहां कांग्रेस युवा मोर्चा के नेता कर्मवीर सिंह पहुंच गए और मंत्री का विरोध करने लगे. पहले तो दोनों नेताओं में बहस होती रही. लेकिन बाद में कर्मवीर सिंह ने मंत्री के पास पहुंचकर उनका माइक छीन लिया. हालांकि दोनों को सुरक्षा गार्डों ने दूर कर दिया. जब इस बारे में मंत्री हरदीप सिंह डंग से सवाल किया गया, तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

कर्मवीर सिंह, कांग्रेस नेता

कांग्रेस का आरोप

कर्मवीर सिंह का कहना है कि, मंत्री डंग झूठ बोल रहे हैं, जिस जनता ने उन्हें निर्वाचित कर भेजा था. वे उनकी आशाओं पर खरे नहीं उतरे. कांग्रेस नेता ने कहा कि, राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी धार्मिक भावनाओं के आधार पर वोट मांग रही है. लेकिन भगवान राम सबके हैं. उन्होंने केवल मंत्री के झूठ का विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details