मंदसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा के रतनपुरा गांव में मंत्री हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई की मंत्री और कांग्रेस की तरफ से जनपद सदस्य कर्मवीर सिंह एक दूसरे के पास पहुंच गए. हालांकि इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने कर्मवीर सिंह को एक तरफ खींचा और मामले को शांत कराया.
मंत्री हरदीप सिंह डंग रतनपुरा गांव में जब जनता को संबोधित कर रहे थे, तो वहां कांग्रेस युवा मोर्चा के नेता कर्मवीर सिंह पहुंच गए और मंत्री का विरोध करने लगे. पहले तो दोनों नेताओं में बहस होती रही. लेकिन बाद में कर्मवीर सिंह ने मंत्री के पास पहुंचकर उनका माइक छीन लिया. हालांकि दोनों को सुरक्षा गार्डों ने दूर कर दिया. जब इस बारे में मंत्री हरदीप सिंह डंग से सवाल किया गया, तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.