मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरा नाम 26 जनवरी है, मध्यप्रदेश के टेलर की रोचक कहानी - मंदसौर के 26 जनवरी टेलर

वैसे तो आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्हें सुनकर आपने सोचा होगा ये कैसा नाम है. मंदसौर जिले में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम 26 जनवरी टेलर है.

meet-a-person-from-mandsaur-whose-name-is-26-january-tailor
ये है एमपी के 26 जनवरी टेलर

By

Published : Jan 25, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 11:44 PM IST

मंदसौर। वैसे तो आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्हें सुनकर आपने सोचा होगा ये कैसा नाम है. मंदसौर जिले में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम 26 जनवरी है. उन्हें अपने इस नाम से कई बार मजाक का सामना भी करना पड़ा. लेकिन वे अपने नाम से काफी खुश हैं. उन्हें इस बात से गर्व महसूस होता है कि उनका जन्मदिन पूरा हिंदुस्तान मनाता है.
पेशे से ये टेलर का काम करते हैं. 26 जनवरी टेलर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भृत्य की पोस्ट पर पदस्थ हैं. वे यहां लगातार 22 साल से शासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये है एमपी के 26 जनवरी टेलर

26 जनवरी नाम के पीछे है रोचक कहानी
मंदसौर के रहने वाले सत्यनारायण टेलर के यहां बेटे का जन्म हुआ. पिता सत्यनारायण टेलर झाबुआ जिले के उदयगढ़ स्कूल में हेड मास्टर थे. गणतंत्र दिवस का पर्व और घर में बेटे के जन्म की खबर ने शिक्षक सत्यनारायण को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया. हालांकि लोगों ने उन्हें कई बार समझाया कि बच्चे का दूसरा नाम रख दो लेकिन पिता नहीं मानें और स्कूल के सभी दस्तावेजों पर बेटे का नाम 26 जनवरी ही रखवा दिया.

26 जनवरी टेलर से विभाग के तमाम अधिकारियों के अलावा यहां पढ़ाई करने आ रहे छात्र छात्राएं भी खुश हैं. 26 जनवरी टेलर कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बड़ी मदद करते हैं. वहीं इस संस्थान के हर एक छात्र-छात्रा की जरूरत का भी उन्हें काफी ख्याल रहता है. वहीं सभी लोग गणतंत्र दिवस के साथ ही इनका जन्मदिन भी बड़ी खुशी से मनाते हैं.

Last Updated : Jan 25, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details