मंदसौर। जिस पुलिस को लोग अपना मददगार समझते हैं और मुसीबत में सबसे पहले याद करते हैं पर वही पुलिस तमाशबीन बनकर चुप चाप खड़ी हो जाए तो आम-आदमी फिर कहां जाए ? यह प्रश्न कई सवाल खड़े करता है. ऐसा ही मामला जिला की पुलिस की बड़ी लापरवाही का है. जिसमें एक महिला आग में 2 घंटे झुलसती रही लेकिन पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
आग में झुलसती रही महिला, पुलिसकर्मी बने रहे तमाशबीन - मंदसौर में आग में झुलसी महिला ,पुलिस देखती रही
जिला पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक महिला आग में झुलसती रही और पुलिस तमानबीन बनकर की देखती रही.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है
मामला जिले के ग्राम करजू का है जहां एक महिला रानू ट्रेलर ने खुद को आग लगा ली थी. जिसकी सूचना भावगढ़ थाने में दी गई.परिजनों का आरोप है कि मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस और लोग तमाशबीन बनकर आग में झुलती महिला को देखते रहे लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया और उन्हें भी धर के अंदर नहीं आने दिया. कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से जब एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची तो उसके अधिकारियों ने आग बुझाई थी.
इस घटना के वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों की टीम ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.एसपी हितेश चौधरी ने इस मामले की जांच एसडीओपी बीपी चौधरी को सौंपी है.जांच अधिकारी के मुताबिक मामला आत्महत्या से जुड़ा होने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही, आत्महत्या के कारणों की जांच उन्होनें शुरु कर दी है.