मंदसौर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार यात्री बस पलटने से 3 की मौत 19 घायल, प्रभावित लोगों को मिलेगी राहत राशि - मंदसौर में यात्री बस पलट गई
मंदसौर में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 महिला यात्रियों की मौत वहीं 19 से ज्यादा यात्री घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंदसौर सड़क हादसा
By
Published : May 28, 2023, 7:45 PM IST
मंदसौर।जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. भोपाल से नीमच की तरफ जा रही निजी यात्री बस मंदसौर में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 महिला यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र के फोर लाइन स्थित भावगढ़ फाटे के निकट हुई है. घटना के तत्काल बाद पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. सभी घायलों का जिला अस्पताल मंदसौर में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित होकर पलटी बस: रविवार की सुबह एक चार्टर्ड बस भोपाल से नीमच जा रही थी, लेकिन मंदसौर शहर से करीब 18 किलोमीटर पहले भावगढ़ फाटे पर दोपहर के समय दलोदा के निकट फोर लाइन सड़क पर डिवाइडर से टकराकर दोनों सड़कों के बीच पलट गई. इस घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बस भोपाल से सुबह 8 बजे निकली थी, जो 3 बजे मंदसौर पहुंचने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई.
हादसे में गंभीर यात्रियों को किया रेफर: घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से दलौदा थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में गंगाबाई डबकरा और नंदकुमार बाई राजपूत मंदसौर की ही निवासी हैं, जबकि गीता बाई जोशी देवास की निवासी है. घायलों में 4 की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें राजस्थान के उदयपुर रेफर किया है. हादसे के बाद दलोदा थाना पुलिस ने घटनास्थल से बस को हटा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद कलेक्टर ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत राशियां भी प्रदान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख: इस घटना के बाद एसपी अनुराग सूजानिया और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया. इस दौरान विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है."