मंदसौर।पुलवामा हमले पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए, तो बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई, लेकिन इस दौरान मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने एक विवादित बयान दे दिया, उन्होंने कहा कि, विदेशी कोख से पैदा हुए राहुल गांधी को देश की राजनीति में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं.
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है, पुलवामा हमले को लेकर राहुल ने सवाल खड़े किए, कि हमले से सबसे अधिक फायदा किसे हुआ, जिस पर पलटवार करते हुए, उन्होंने ये विवाद बयान दिया है.
राहुल गांधी पर मंदसौर सांसद का विवादित बयान
बीजेपी सांसद ने कहा कि, नीति नहीं कहती है कि, विदेशी कोख से पैदा हुए बच्चा देश की राजनीति में दखल दे, इसका परिणाम देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि, जब देशभर में लोग पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तब राहुल गांधी और सुरजेवाला इस घटना से किसको फायदा मिला और कौन जिम्मेदार हैं, जैसे बेतुके सवाल कर रहे हैं. लेकिन अब हम तुक का सवाल करते हैं.
Last Updated : Feb 16, 2020, 3:24 PM IST