मंदसौर। पिछले मानसून के दौरान प्रदेश में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजा राशियों की मांग को लेकर केंद्र से मदद की आस रखने के बावजूद पूरी रकम न मिलने से नाराज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन कल, जिले के सभी ब्लॉक से बसें हुईं रवाना - Congress protests in Delhi
अतिवृष्टि और किसानों को राहत देने के मामले में केंद्र से राशि नहीं मिलने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
रामलीला मैदान में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर मंदसौर से भी सभी ब्लॉक से कांग्रेसी कार्यकर्ता, बसों में सवार होकर दिल्ली रवाना हुए. इस मुद्दे पर जिले के बाढ़ पीड़ित किसान भी कांग्रेस के साथ हैं और वह भी दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.इस विरोध प्रदर्शन के लिए सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया भी कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए हैं. रवानगी से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.