मंदसौर। कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मंदसौर संसदीय क्षेत्र की सुवासरा सीट से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया में लगातार आ रही है, लेकिन उन्होंने इस बात खंडन किया है.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को कांग्रेस विधायक ने किया खारिज, कहा- मैं जहां हूं, ठीक हूं - hardeep singh dang
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के बीच कांग्रेस विधायक ने दी सफाई. कहा कि मैं जहां हूं ठीक हूं.
हरदीप सिंह डंग भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सीतामऊ में दिए गए किसान धरना आंदोलन में किसानों से मिलने सीतामऊ पहुंचे थे. महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भी वे मंदसौर में बीजेपी नेताओं और विधायकों के साथ सामाजिक कार्यक्रम में एक साथ नजर आए थे. वहीं वो मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के साथ सीतामऊ के तीतरोद गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इन्हीं से हरदीप सिंह डंग के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.
हालांकि हरदीप सिंह डंग ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि वो जहां है वहां खुश हैं. उन्होंने कहा कि एक विधायक के नाते विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उनका जाना लाजमी है, लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें बेबुनियाद हैं. भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित धरना स्थल पर वो सिर्फ किसानों की मांगों का समर्थन करने गए थे.