मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर :सर्दी शुरू होते ही कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी

मंदसौर जिले में पिछले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में तीन से चार प्रतिशत की बढोतरी हुई है, इस पर त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिवाली सीजन में सभी मरीजों का इलाज शासकीय संस्थानों में ही करने के निर्देश दिए हैं.

Corona patients rising in Mandsaur
मंदसौर में कोरोना के बढ़ते मरीज

By

Published : Nov 15, 2020, 3:33 PM IST

मंदसौर।मौसम में परिवर्तन होते ही एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. मंदसौर जिले में पिछले कई दिनों से मरीजों की टेस्टिंग के मुताबिक तीन से चार प्रतिशत पॉजिटिव आंकड़े सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले चार दिनों के अंदर ही यह आंकड़ा बढ़कर छह और सात प्रतिशत तक पहुंच गया है. मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के अब घर पर रहकर इलाज करवाने की व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लगा दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिवाली सीजन में सभी मरीजों का इलाज शासकीय संस्थानों में ही करने के निर्देश दिए हैं.

मंदसौर में कोरोना के बढ़ते मरीज
जिले के सरकारी अस्पताल स्थित ट्रू नॉट कोविड- सेंटर पर रोजाना लगभग 300 मरीजों की टेस्टिंग हो रही है. इनमें से 15 से लगाकर 18 तक मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के मुताबिक अब तक मरीजों को घर पर क्वॉरेंटाइन रहकर इलाज लेने की सुविधा थी , लेकिन दिवाली का त्योहार होने से अधिकतर घरों पर साफ सफाई और लोगों के बाजारों में आवागमन बढ़ने से कलेक्टर ने इस व्यवस्था पर फिलहाल रोक लगा दी है.

सर्दी के सीजन के शुरू होने के साथ ही कोरोना के आंकड़े बनने से प्रशासनिक अमला भी चिंता में है. ऐसे में कलेक्टर ने त्योहारी सीजन के दौरान लोगों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details