मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को हरा दिया है. उन्होंने 29 हजार 440 वोटों से जीत हासिल की है. सुवासरा सीट में पहली बार उपचुनाव हुआ है. जीत के तुंरत बाद ETV भारत से बातचीत में हरदीप सिंह डंग ने कहा कि अब हर वादा पूरा करेंगे.
किया धन्यवाद अदा
उपचुनाव के चुनावी परिणामों के दौरान मिली इस जीत के लिए हरदीप सिंह डंग ने पार्टी कार्यकर्ता और संगठन के नेताओं का धन्यवाद अदा किया. ये सीट हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे से ही खाली हुई थी. राजनैतिक लिहाज से ये सीट काफी अहम मानी जाती है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से हरदीप सिंह डंग ने बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार को शिकस्त दी थी. लेकिन कमलनाथ सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए डंग ने विधायकी से इस्तीफे देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिस कारण सुवासरा में उपचुनाव की स्थिति बनी.
हर वादा करेंगे पूरा-हरदीप सिंह डंग
चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के मुताबिक वे सबसे पहले क्षेत्रवासियों को गांधी सागर बांध पर बन रही सिंचाई योजना पूरी करवाकर इस की सौगात देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-मुंबई रेलवे कॉरिडोर में उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगारों को रोजगार देंगे. इसके अलावा 8 लाइन सड़क के निर्माण के बाद इसके दोनों किनारों पर भी औद्योगिक विकास के कार्य करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे शामगढ़, सुवासरा और सीतामऊ के अलावा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने की कोशिश करेंगे.