मंदसौर। जिला अस्पतालों को आधुनिक बनाए जाने की कायाकल्प स्कीम में मंदसौर जिला अस्पताल का सिलेक्शन होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम शहर पहुंची. टीम के अधिकारियों ने पूरे अस्पताल परिसर, वार्डो के अलावा दवा भंडार और ऑपरेशन थिएटर के साथ OPD चेंबरों का भी निरीक्षण किया.
जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
निरीक्षण के बाद तय होगी रैंक
निरीक्षण के बाद अधिकारी अस्पताल की रैंक तैयार करेंगे, और अगर इसमें जिला अस्पताल का सिलेक्शन हुआ तो यहां करीब 20 करोड़ की लागत से पूरे अस्पताल का विकास होगा. इसी बीच यहां इलाज करवाने आए लोगों ने विकास के पहले जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की मांग उठाई है.
पहले भी तीन बार मिला है अवार्ड
कायाकल्प स्कीम में मंदसौर जिला अस्पताल को पहले भी तीन बार अवार्ड मिल चुका है. प्रदेश के 20 जिलों में लागू होने वाली इस स्कीम में मंदसौर अस्पताल का एक बार फिर चयन हुआ है. अस्पताल की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मंदसौर पहुंची. टीम के अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यहां मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्टि जताई है. हालांकि मेटरनिटी वार्ड और ओपीडी में गड़बड़ियों को लेकर अधिकारियों ने अस्पताल के स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय को कड़ी फटकार भी लगाई. मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक करने के साथ ही यहां डाक्टरों की कमी को तत्काल पूरा करने की मांग की है. इस स्किम में चयनित होने के बाद अस्पताल में आधुनिक ट्रामा सेंटर और नई मशीनों का की स्थापना की संभावनाएं बताई जा रही है.